Friday, June 27, 2014

Hindi Motivational stories....... रिक्शा वाले का लड़का बना (I.A .S. ऑफिसर )

रिक्शा वाले का लड़का बना (I.A .S. ऑफिसर )

वाराणसी के यहाँ एक रिक्शा वाले का लड़का बना (I.A .S. ऑफिसर )  नाम है गोविंद जैस्वाल जो पहले ही परीक्षा में 48 रैंक से पास हुआ 474 विद्यार्थियों में।
 उनका परिवार गरीब था और वो ऐसे जगह पर रहकर पढ़ाई किया जिस के बारे में हम सोच भी नहीं सकते है उनके घर के आसपास हमेशा कारखानों की व जनरेटर्स की आवाज़े आती थी।
  गोविन्द अपने कानो में कपास रख कर पढ़ाई की और जब उसकी कॉलेज की पढ़ाई   पूरी हुई तो आगे की पढ़ाई के लिए पिताजी ने गाँव की जमीन बेचकर 40,000 रुपये दिए और दिल्ली भेजा। 
उसके बाद उसकी बहन ने उसका ध्यान दिया और उस समय अस -पास के लोग उनका मजाक उड़ा देते थे। और गोविंद उन्हें नज़र अंदाज़ कर अपने पढ़ाई पर ध्यान देते रहे।  
बहुत परेशानी के बाद भी हार नहीं मनी और 
आखिर वो दिन आया गोविंद की खड़ी मेहनत रंग लाया और 
आज वो एक I.A .S. ऑफिसर बना। 



No comments:

Post a Comment