Thursday, June 27, 2013

एक बार फिर सोचना होगा

 एक बार फिर सोचना होगा 

सोचा करता बैठ अकेले,
गत जीवन के सुख-दुख झेले,
दंशनकारी सुधियों से मैं उर के छाले सहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

नहीं खोजने जाता मरहम,
होकर अपने प्रति अति निर्मम,
उर के घावों को आँसू के खारे जल से नहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

आह निकल मुख से जाती है,
मानव की ही तो छाती है,
लाज नहीं मुझको देवों में यदि मैं दुर्बल कहलाता हूँ!
ऐसे मैं मन बहलाता हूँ!

जी हा हम सब कभी कभी युही मन को बहलाते है पर में कहता हु क्या ये सही है 
अगर नहीं तो एक बार फिर सोचना होगा ..........

No comments:

Post a Comment