Thursday, January 31, 2013

Video I Love.....

The time say that look back to the highest thing which we had been touched long ago so after getting so much high status why today we are lacking what is the problem .........
So Think deeply i know we are in problem but we are the only solution for the coming time............
                                              My India Powerful & Peaceful India
                                                   Genius & Unique from all......

Marbles Mine_Akrabatta Near Abu Road_Rajasthan


Thirty Years Back the Marbles were used only by the selected rich people.......But today the things are different most of the people are using marbles and the manufacturing of marbles also changed last thirty years back to cut or to make a size or design it has take so much time and many people helps for and example to cut it take eight hour and to load it again eight hour one peace but today in one hour everything is happening....with the help of technology and by Machines in Machines also Cranes and others things we as to buy from Italy ..Germany...etc but today India is also manufacturing the same so the cost of Machines as been economic today.......and the use of Marbles is Increased heavy ....The variety of Marble as been improved and in various colours ..such as white.Green.Black.Brown...etc one thing is i talk to Rajendra prasad of udaipur he said  from Thirty years i am in Marbles mine world and worked in India & also in Dubai and as well as in German........Thirty Year back my pay for one Day was only twenty rupees and today i get eight hundred per day........

Wednesday, January 30, 2013

Gandhiji Punyatithi..30January....

Today is a Sad day but than also i can say it is not a sad day but a Inspirational Day.. a Motivational Day .A great Personality. A Great Leader, A Unique theme of living life with Satya & Ahimsa ........till Today we have only one such example of lifestyle...we have more leaders in India & other country But when we tally the Personality i think we all can say no their is on one in this country which can be similar.........to this Personality..
So I salute the Great Personality with whole Heart.......Sat sat Naman..............

Dil Diya Hai Jaan Bhi Denge...Hindi Lyrics


मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं मेरा सब कुछ तू

हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे
ए वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ए वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है
हम जियेंगे या मरेंगे ए वतन तेरे लिए
दिल दिया हैं जान भी देंगे

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हमवतन हमनाम हैं
जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है
हम जियेंगे और मरेंगे
ए वतन तेरे लिए

दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए

तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियां
लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ
लुट रहा है आप वो अपने घरों को लूट कर
खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियाँ

हम जियेंगे और मरेंगे
ए वतन तेरे लिए

दिल दिया है जान भी देंगे
ए वतन तेरे लिए
ए वतन तेरे लिए

Hindi Flim - Karma

Tuesday, January 29, 2013

Azad Desh phir bhi hai Gulami.........

अधिकार मिलते नही लिए जाते हैं
आज़ाद हैं मगर गुलामी किए जाते हैं
वंदन करो उन सेनानियों को
जो मौत को आँचल में जिए जाते हैं…

 sometime the things are right but after sometime the things goes wrong & we feel that we are in problem same thing happen in freedom country like India here  freedom fighter have a thought that our country people will get a permanent peace after our death. but after their death the thinks gone totally different.
their thought is now
 far away from us do you thing so..........please make something change the time is needed....



इतनी शक्ति हमें दे न दाता ......Hindi Lyrics in Hindi


इतनी शक्ति हमें दे न दाता
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना
हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना...

हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
जाने कैसे ये धरती थमी है
बोझ ममता का तू ये उठा ले
तेरी रचना का ये अन्त हो ना...
हम चले...

दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
हर बुराई से बचके रहें हम
जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे
बैर हो ना किसीका किसीसे
भावना मन में बदले की हो ना...
हम चले...

हम न सोचें हमें क्या मिला है
हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
फूल खुशियों के बाटें सभी को
सबका जीवन ही बन जाये मधुबन
अपनी करुणा को जब तू बहा दे
करदे पावन हर इक मन का कोना...
हम चले...

हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे,
खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से,
हम सज़ा पाये अपने किये की,
मौत भी हो तो सह ले खुशी से,
कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे,
आनेवाला वो कल ऐसा हो ना...

हम चले नेक रास्ते पे हमसे,
भुलकर भी कोई भूल हो ना...
इतनी शक्ति हमें दे ना दाता,
मनका विश्वास कमज़ोर हो ना...
Flim- Ankush

Monday, January 28, 2013

Aadmi Musafir Hai....Hindi Lyrics in Hindi..

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रास्ते मे, यादे छोड़ जाता है

जोखा हवा का, पानी का रेला
मेले में रह जाए जो अकेला
फिर वो अकेला ही रह जाता है

कब छोड़ता है, ये रोग जी को
दिल भूल जाता हैं जब किसी को
वो भूलकर भी याद आता है

क्या साथ लाए, क्या तोड़ आए
रास्ते में हम क्या क्या छोड़ आए
मंज़िल पे जाखे याद आता है

जब डोलाती है, जीवन की नैय्या
कोई तो बन जाता हैं खिवाय्या
कोई किनारे पे ही डूब जाता है

आदमी मुसाफिर है, आता है, जाता है
आते जाते रास्ते मे, यादे छोड़ जाता है

Flim-Apnapan
Singers-Lata & Mohd.Rafi

Sunday, January 27, 2013

Students science Exhibition

It makes happy when you listen to a student and his idea about science how it works  what can we do more and how positively it will help to our daily life....with the help of water & air we can make a rocket......or by some alarm set at the Dam may help hundreds of life.....how the volcano is working.... use of hydro power and benefits....charging mobile with out electricity.... Water saving..water harvesting .....security in home by alarm bell ...etc

Ek Raasta Hai Zindagi.......Hindi Lyrics in Hindi



किशोर- : इक रास्ता है ज़िंदगी जो थम गये तो कुछ नही
ये क़दम किसी मुक़ाम पे जो थम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ...

लता- : ओ जाते राही ओ बांके राही
मेरी बाँहों को इन राहों को
तू छ्चोड़ के ना जा तू वापस आ जा
किशोर- : वो हुस्न के जलवे हों या इश्क़ की आवाज़ें
आज़ाद परिंदों की रुकती नही परवाज़ें
जाते हुए क़दमों से आते हुए क़दमों से
भारी रहेगी रहगुज़ार जो हम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ...

लता- : ऐसा ग़ज़ब नही धाना पिया मत जाना बिदेसवा रे
किशोर- : ऐसा ग़ज़ब नही ...
लता- : ओ हमका भी संग लए जाना पिया जब जाना बिदेसवा रे  -2
किशोर- : हो जाते हुए राही के साए से सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के दामन से लिपटाना क्या
जाते हुए क़दमों से आते हुए क़दमों से
भारी रहेगी रहगुज़ार जो हम गये तो कुछ नही
इक रास्ता है ज़िंदगी ... 

The songs i love it ...life is a journey so travel and travel with love but do not make a stay ...when you start to stay here than you are not a traveler and your journey of life will stop here and  it will come to End so think again life is a journey so find your destination........... for your you have come....without destination you can not stop if you do than you know what happens...........


Hai preet jaha Ki Reet Sada....Hindi Lyrics in Hindi


जब ज़ीरो दिया मेरे भारत ने,
भारत ने मेरे भारत ने
दुनिया को तब गिनती आई
तारो की भाषहा भारत ने
दुनिया को पहले सिखलाई

देता ना दशमलव भारत तो
यू चाँद पे जाना मुश्किल था
धरती और चाँद की दूरी का
आदाज़ लगाना मुश्किल था

सभ्यता जहा पहले आई
पहले जनमी है जहाँ पे कला
अपना भारत जो भारत है
जिसके पीछे सासार चला
सासार चला और आगे बढ़ा
ज्यूँ आगे बढ़ा, बढ़ता ही गया
भगवान करे ये और बढ़े
बढ़ता ही रहे और फूले-फले

है प्रीत जहा की रीत सदा, मई गीत वाहा के गाता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनता हू

काले गोरे का भेद नही, हर दिल से हमारा नाता है
कुछ और ना आता हो हमको, हमे प्यार निभाना आता है
जिसे मान चुकी सारी दुनिया, मई बात वही दोहराता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हू

जीते हो किसी ने देश तो क्या, हमने तो दिलो को जीता है
जहा राम अभी तक हैं नर मे, नारी मे अभी तक सीता है
कितने पवन हैं लोग जहा, मई नित नित शीश झुकाता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हू

इतनी ममता नदियो को भी, जहा माता कह के बुलाते है
इतना आदर इंसान तो क्या, पत्थर भी पूजे जाते है
ऐसे धरती पे मैने जानम लिया, यह सोच के मई इतराता हू
भारत का रहने वाला हू, भारत की बात सुनाता हू


26th Jan 2013 Celebration in Rajasthan Schools.......

Most of the culture of India is from Village were the culture is in its form.. simple but touching the heart and a wonderful thing you will come to know that most of the village student are in born singers they never goes to any singing class or any dancing club to practice dance but it the nature of the village were the culture comes from the heart...here in video you will come to know that all those students are living in village and they are performing a song ......with dance a music of heart that makes a memory.......

Saturday, January 26, 2013

Be Happy............

ए चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना…

We celebrate every occasion in India with full joy and it takes all of us to a new world  I had a wonderful  feeling today and it motivated to think that why we are trying to catch happiness when we try it makes some funny that if we receive then we feel happy and we fail to receive then we become sad the game continues....
here is an Idea that however take some time for self and make a mindset and be prepare to act as a happiest man in the world.................if you fail to achieve don!t worry remember the above line that after every dark night their a Good Morning for you which is a Gods special Gift for every child in this world.....................

अपनो की ईनायत कभी खतम नही होती
रीस्तो की महेक भी कभी कम नही होती
जीवन में साथ हो गर किसी सच्चे रीस्तो का (भगवान)
तो ये जींदगी किसी जन्नंतसे कम नही लगती


Hoto pe sachchaai Rahati hai....Hindi Lyrics

होठों पे सच्चाई रहती है
जहाँ दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं \-२
जिस देश में गंगा बहती है

(मेहमां जो हमारा होता है
वो जान से प्यारा होता है)- २
ज़्यादा की नहीं लालच हमको
(थोड़े मे गुज़ारा होता है)- २
बच्चों के लिये जो धरती माँ
सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

(कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं
इन्सान को कम पहचानते हैं)- २
ये पूरब है पूरबवाले
(हर जान की कीमत जानते हैं)- २
मिल जुल के रहो और प्यार करो
एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
होठों पे सच्चाई रहती है...

(जो जिससे मिला सिखा हमने
गैरों को भी अपनाया हमने)- २
मतलब के लिये अन्धे होकर
(रोटी को नही पूजा हमने)- २
अब हम तो क्या सारी दुनिया
सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

होठों पे सच्चाई रहती है
जहां दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं,
हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है

Friday, January 25, 2013

Aisa Desh hai Mera..ho....Hindi Lyrics in Hindi


हो.... ओह.... ओह......
अंबार हेत्हान, धरती वस्दी, एते हर रुत हस्दी, हो....
किन्ना सोना, देस है मेरा, देस है मेरा, देस है मेरा....
किन्ना सोना देस है मेरा, देस है मेरा
देस है मेरा, देस है मेरा…


धरती सुनेहरी अंबार नीला हो...
धरती सुनेहरी अंबार नीला, हर मौसम रंगीला
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा
बोले पपिहा कोयल गाए...
बोले पपिहा कोयल गाए, सावन घिर के आए
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा
ओह.... कोत्े ते, कान बोले आई चित्ही मेरे माहिए दी..
विच आने दा वी ना बोले आई, चित्ही मेरे माहिए दी..
गेंहू के खेतों में कंघी जो करे हवायें
रंग बिरंगी कितनी चुनरियाँ उड़ उड़ जायें
पनघट पर पनहारण जब गागरी भरने आए
मधुर मधुर तानों में कहीं बंसी कोई बजाए, लो सुन लो
क़दम क़दम पे है मिल जानी
क़दम क़दम पे है मिल जानी, कोई प्रेम कहानी
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा

ओह.... ओह.... ओह....
(होय होय होय होय होय होय होय!)
ओह मेरी जुगनी दे धागे पक्के जुगनी ओस दे मूँह तो फब्बे
जीनू सात इश्क़ दी लाग्गे, ओय सान्ीी मेरेया ओह जुगनी
वियर मेरेया जुगनी केंडी आए, ओह नाम साइन दा लेंडी आए
होय होय होय होय होय होय होय
ओह दिल कद लिटा ई जिंद मेरिए

बाप के कंधे चढ़ के जहाँ बच्चे देखे मेले
मेलों में नाच के तमाशे, कुलफी के चाट के तहेलए
कहीं मिलती मीतही गोली, कहीं चूरन की है पूडिया
भोले भोले बच्चे हैं, जैसे गुड्डे और गुड़िया
और इनको रोज़ सुनाए दादी नानी हो..
रोज़ सुनाए दादी नानी, इक परियों की कहानी
ऐसा देस है मेरा, हो.... ऐसा देस है मेरा
ऐसा देस है मेरा, हन.... ऐसा देस है मेरा

सदके सदके जाँदी आए मुटियारे नि
कांदा चुबा तेरे पैर बाँकिए नारे नि
ओय, नि आडिए कांदा चुबा तेरे पैर बाँकिए नारे नि
कौन कड़े तेरा कांडरा मुटियारे नि
कौन सहे तेरी पीड बाँकिए नारे नि
ओय, नि आडिए कौन सहे तेरी पीड बाँकिए नारे नि
हो हो हो, हो हो हो हो
मेरे देस में मेहमानों को भगवान कहा जाता है
वो यहीं का हो जाता है, जो कहीं से भी आता है
आ आ आ आ....
तेरे देस को मैने देखा तेरे देस को मैने जाना
आ…आ…आ…
तेरे देस को मैने देखा तेरे देस को मैने जाना
जाने क्यूँ ये लगता है मुझको जाना पहचाना
यहाँ भी वहीं शाम है वहीं सवेरा… ओह....
वही शाम है वहीं सवेरा
ऐसा ही देस है मेरा जैसा देस है तेरा
वैसा देस है तेरा हन जैसा देस है तेरा

ऐसा देस है मेरा हो.. जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा हन.... जैसा देस है तेरा
ऐसा देस है मेरा हन..
वैसा देस है मेरा
Flim- VeerZara

Jain Mandir Nirmaan......

It is a pleasure to know that when we go to different place and get in touch with other religions their is some thing new to know about it...although we know that every religion teaches the way for mukthi but the process and theme are different so get in touch and understand the mean for self development......A .Mandir Nirmaan
in siyava near Abu Road..has been started a three days special Prog. conducted by shree Sagarjimaharaj and Group............with great Sanskrit sandya Bhajan Kirtan...Pravachan..etc...

Mera Rang De Basanti Chola....Hindi Lyrics in Hindi



ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे है
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग बेसमान है
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला
  (२)
मेर रंग दे बसंती चोला

दम निकले इस देश की खातिर बस इतन अर्मान है (२)
एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है
देख के वीरों की क़ुरबानी अपन दिल भी बोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंति चोला ओय रंग दे बसंती चोला
माई रंग दे बसंती चोला

जिस चोले को पहन शिवाजी खेले अपनी जान पे
जिसे पहन झांसी की रानी मिट गई अपनी आन पे
आज उसी को पहन के निकला पहन के निकला
आज उसी को पहन के निकला हम मस्तों का टोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला मेरा रंग दे
ओ मेरा रंग दे बसंती चोला ओय रंग दे
बसंती चोला माई रंग दे बसंती चोला   (२)


फिल्म : शहीद (Shaheed)
वर्ष: 1965
संगीतकार :  प्रेम धवन
गीतकार :  प्रेम धवन
गायक :  मुकेश, महेंद्र कपूर  

Jeet Jayenge Hum....Hindi Lyrics in hindi




  1. ह्म ह्म्‍म्म्मम ह्म्‍म्म्मम ह्म्‍म्म्म
    आआ आआ आआ एयाया
    हूओ ऊऊ आआ आआआअ
    ह्म ह्म
    जीत जाएँगे हम-2
    तू अगर संग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
    जीत जाएँगे हम-2
    तू अगर संग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2

    तूने ही सजाए हैं मेरे होटो पे ये गीत-2

    तेरी प्रीत से मेरे जीवन मे बिखरा संगीत
    मेरा सब कुछ तेरी दें है मेरे मान के मीट
    मई हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2

    हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का-2

    वो बदल रहा है देख
    रंग आसमान का-2
    ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है-2

    रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को-2

    आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे आँधियारों को-2
    घूम नही जब तलाक़ दिल मे ये उमंग है
    ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
    जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
    ज़िंदगी ह्म हर कदम
    ह्म एक नई ह्म जंग है ह्म-

Life is a Dance

Life is a dance and when you start dancing  it gives you joy and create a positive energy so get a chance to dance..  i have an idea even though u can not dance but please see the people who are dancing it will help you..and make u recharge..with positive energy........o.k  wah ...wah.... say wah wah and go to your job it will make some thing fresh feeling at work..and your group will cooperate you with heart......and you will also enjoy some magic is working beyond the word wah wah appreciate everyone by wah wah  ......it works.......

Thursday, January 24, 2013

Ye safer Bahut hai kattin Magar....Hindi lyrics in hindi


दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है
लंबी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है

ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
ना उदास हो मेरे हमसफ़र

1) ये सितम की रात है ढालने को
है अंधेरा गम का पिघलने को
ज़रा देर इस मे लगे अगर, ना उदास 

2) नही रहनेवाली ये मुश्किले
ये है अगले मोड़ पे मज़िले
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास 

3) कभी ढूँढ लेगा ये कारवा
वो ना_ई ज़मीन नया आसमान
जिसे ढूँढती है तेरी नज़र, ना उदास 

Life is a Song... sing it.


Wednesday, January 23, 2013

Sochna kya jo bhi hoga Dekha jayega Hindi Lyrics in hindi


सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा

साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी - 2
थोड़ा मुस्कुराव थोड़ा गुनगुनाओ इसीका है नाम जिंदगी
साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी
कोई ना जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा

वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए - 2
जिंदगी सलामत प्यार की है कीमत और हमे क्या चाहिए
वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए
सहरो मे चमन पतजर मे बाहर होती है उसके लिए
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
ललालाला  ..............................................

फ़रिश्ता

आसमान से आया फ़रिश्ता, प्यार का सबक सिखलाने.........................................
वह फरिस्ता है...उसे जाने दो------
ऊपर नभ में उसे निहारना भी नहीं--
ऊपर देख उसे पुकारना भी नहीं-----
वह जा रहा है---उसे जानें दो.........
वह फरिस्ता है...उसे जानें दो
वह साथ था पर कभीं देखा नहीं
वह अंदर धड़कता था पर कभीं सुना नहीं
वह चलाता था उस ओर मैं चला नहीँ.....
वह फरिस्ता है .....उसे जानें दो
मैं उससे था पर कभीं सोचा नहीं
वह हसाता भी था पर मैं हँसा नहीं
वह चाहता है नभ की सरहद पार करना...उसे करनें दो
वह फरिस्ता है.....उसे जानें दो
वह साथ-साथ था मुझे लेजानेंको
मैं विकारों में फसता चला गया
आज धरा पर गिरा पडा हूँ...पड़े रहनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं वह न था वह मैं न था
मैं वासना वह प्यार था
वह अपनें परम प्यार से मिलना चाहता है....मिलनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं भावों में डूबा वह भावातीत है
मैं गुणों में उलझा वह उस पार है
मैं विकारों में अटका वह निर्विकार है
वह फरिस्ता है उसे जानें दो...............

Tuesday, January 22, 2013

Jeevan Se Na Har Vo Jeene Wale_Hindi Lyrics in Hindi

(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(जीवन से ना हार ओ जीनेवाले) - 2
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गम को तूअपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले.


(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(सुख दुख है जीवन के दो पैराहे.
धूप कभी तो कभी घनेरा साए) - 2
जो सूरज आँधियारे मे खो जाए,
वोही लौटकर नया सवेरा लाए..,
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तो मान अरे मतवाले.


(बहती नादिया तुझ को याद दिलाए,
समय जो जाए कभी लौट ना आए) - 2
दीप तो वो जो हवा मे जलता जाए..,
खुदको जलाकर जाग को राह दिखाए...
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...

जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गुम को तू अपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला

Monday, January 21, 2013

Change..The Self


मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब है,

जिसे आज तक किसी ने खोला नही,

जिसने खोला उसने पढ़ा नही,

जिसने पढ़ा वो समझा नही,

और जो समाज सका वो मिला नही…

some time the thing go against our desire and we feel that no one is concern with my life ...ya but it is also said that "As you Think you become" so if any change in  life i want than their is a way that can change  life that is only one process ... you need to change your thoughts and change your desire..  it may take sometime but it works  ......Think and make  a change....
Because everyday is changing and we are looking...Climate,Nature,Technology,Human behaviour ...etc.
 

Sunday, January 20, 2013

Consiousness...



यू न कभी तबाही का जशन माना लेते हैं,
अपनी पलकों पे सितारों को सज़ा लेते हैं,
                   तुम तो अपने थे ज़रा हाथ बढ़ाया होता
                            घैर भी डूबने वाले को बचा लेते हैं.
some time the situation becomes opposite and we note that something is going wrong but we cant do any thing it is a part that we only see and feel bad........what is the reason tell me.?


Saturday, January 19, 2013

Father & Child Book



उनके दीवानो में गिनती जो ना आ जाए तो फिर कहना
बंदा जीवन का जुआ हार जो जाए तो फिर कहना
मैं जो मिटाने को चली हूँ मुझे मिटाने दे जहा'न अब
मेरा मालिक वो मुझे खुद ना बचाए तो फिर कहना
 When  problem comes we should always think of father and god father they feel very happy to save us from problem...but .the only think we miss is we always try to solve problem from our side...and when the problem goes up above the head than we start to prayer......and lastly we think that the prayer is not working....due to long time problem has became very hard and it take some long time to solve.......so believe  in god father  keep doing prayer...you will succeed
                                   Time & God are the Greatest Healer in this World .................D!not Worry....remember the world Drama..it is nothing but gods creation ...Gods Creation means Good Creation for All........

Friday, January 18, 2013

Talk to some new peoples

Hello  .......It is good to go around the world for few day and have touch with the other lives so that we can have a idea that in which country i am living and how the people of my country are living.........what special talent they have and how they start their day.......what is their life style......etc
By this small activity i think you will motivate your self........and you may get a new touch of life .......

18th Jan 2013 A Very Special Day

18 th  Jan  2013 Shantivan


Day by Day the things changes new experiences comes in life and we feel the new high experience on such days ...but it is very imp that we should carry the same good feels continue to the coming day so that we can reach to the Dream world which is our aim object..........
some memories are not forgetful it stay in mind forever but the situation and circumstance may make some differ for sometime but it stay inside the mind and the time changes the memories awake and you again touch the light which is your self innate and i think it is like day & night Good & bad Positive & Negative dev & devil
etc...........

Thursday, January 17, 2013

Catch the Moon in your Hands

 some time we see something is invisible in sky and we all want to see it and want to catch it but  it is not possible for all .......but we can do...a thought is needed........and  we should know the people who had done...who is winner..
only following  the winner with step by step after sometime we get the way and follow the way with whole Heart
we will catch the  moon in our Hand..........it is said that "Thoughts can move mountains"
Then nothing is impossible only start creating Good Powerful and beneficial thoughts .......and you will see a Magic is happening in your hands.........
     जैसे जल मे असमान का प्रतिबिम दिखाई देता है
        वैसे कुछ समय ईश्वर की याद बुधि मे रहने से
   उसका प्रतिबिम हमारे हाथो से किए हुवे कर्मो मे दिखाई देता है

Be Silence

Silence Gives Peace for  Mind & body so make a habit to be silence for a while in a hour and improve gradually for five to ten mint.  
It recovers your inner power and stability of Mind ...Practice makes the man perfect so be first to start and 
get benefit by meditation........silence is power, silence is sweet, silence is a lab were a scientist mind works 
and when he enters in deep silence there he gets the magic of new inventions,technologies.spirituality..etc.

so it is also said that  ..silence is the mother of science .

Creativity

Whenever a Idea comes to your Mind may be some time impossible Thought or some extra ordinary but do not let go it please write in a dairy and go to the next one because mind work continues one after another thoughts like a series .......but my experience is that when you save a new idea in a book it will help you in future to create some thing new similar to the impossible....come possible 
because Nothing is impossible only the thing is how you create a thought with the help of mind & intellect to frame an idea to make possible everything is up to you..........your the Master of Universe.........The Gods First Creation......

दरबार क्या हम दर पे भी जी सकते हैं
तू दे जो तो फिर ज़ख़्म भी सी सकते हैं
मुद्दत से हैं प्यासे करो कुछ तो करम तुम
हम तो तेरे गुस्से को भी पी सकते हैं