Monday, September 5, 2011

khushi ka Raj

अच्छे काम  करके , दूसरो को खुश करके, कटोर परिश्रम करके
तुम्हे जो संतोष मिलेगा, वाही तुम्हरी सबसे बड़ी ख़ुशी होगी !
और सबसे बड़ी ख़ुशी वह होती है जो कुछ खोकर पाई जाती है !!

उदारण - परिश्रम करने से व्यायाम हो जाता है व्यायाम से हालाकि  
शरीर को कष्ट होता है, किन्तु कष्ट के मुकाबले लाभ बहुत अधिक होता है
 इस से उनका शरीर थक जाता है और उन्हें खूब गहरी नींद आती है !
      येही कारण है कि उनका सेहत बहुत अच्छा रहता है !
        और जिनका सेहत अच्छा है वाही खुश रहता है !!!

No comments:

Post a Comment